MP Dialysis Seva
हिमोडायलिसिस सुविधा मध्यप्रदेश
डायलिसिस योजन स्वास्थ्य विभाग मध्यप्रदेश की एक प्रमुख योजना है।
योजना का प्रारंभ 26 जनवरी 2016 से किया गया है।
डायलिसिस सुविधा सभी जिला चिकित्सालयों में उपलब्ध कराने वाला मध्यप्रदेश देश का प्रथम प्रदेश है।
डायलिसिस सुविधा प्रदेश के समस्त जिला चिकित्सालयों में उपलब्ध है।
बी.पी.एल. रोगियों हेतु यह सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है।
ए.पी.एल. रोगियों को यह सुविधा मात्र रूपये 500/- प्रति सत्र में उपलब्ध कराई जाती है। जिसमे समस्त डायलिसिस कन्ज्यूमेबल्स एवं दवाईयां सम्मिलित है।
डायलिसिस के लिये आवश्यक समस्त पैथालॉजी जॉचें चिकित्सालय में निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है।
डायलिसिस हेतु जिला चिकित्सालयों में कुल रोगी पंजीकृत है।
अभितक कुल 91322 डायलिसिस सत्र रोगियों को प्रदाय किये जा चुके है।
56
Total Facilities
172
Total Available Machines
4784
Total Patients Enrolled
159140
Total Session Conducted Till Date