MP Dialysis Seva

हिमोडायलिसिस सुविधा मध्यप्रदेश
  • डायलिसिस योजन स्वास्थ्य विभाग मध्यप्रदेश की एक प्रमुख योजना है।
  • योजना का प्रारंभ 26 जनवरी 2016 से किया गया है।
  • डायलिसिस सुविधा सभी जिला चिकित्सालयों में उपलब्ध कराने वाला मध्यप्रदेश देश का प्रथम प्रदेश है।
  • डायलिसिस सुविधा प्रदेश के समस्त जिला चिकित्सालयों में उपलब्ध है।
  • बी.पी.एल. रोगियों हेतु यह सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है।
  • ए.पी.एल. रोगियों को यह सुविधा मात्र रूपये 500/- प्रति सत्र में उपलब्ध कराई जाती है। जिसमे समस्त डायलिसिस कन्ज्यूमेबल्स एवं दवाईयां सम्मिलित है।
  • डायलिसिस के लिये आवश्यक समस्त पैथालॉजी जॉचें चिकित्सालय में निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है।
  • डायलिसिस हेतु जिला चिकित्सालयों में कुल रोगी पंजीकृत है।
  • अभितक कुल 91322 डायलिसिस सत्र रोगियों को प्रदाय किये जा चुके है।
56
Total Facilities
172
Total Available Machines
4747
Total Patients Enrolled
155488
Total Session Conducted Till Date